Monday 16 January 2023

सीए परीक्षा मे पहला स्थान पाने पर अखिल भारतवर्षीय ब्रह्ममण महासभा ने किया स्वागत


फरीदाबाद 16 जनवरी (रैपको न्यूज़)। सीए फाइनल की परीक्षा में जिला फरीदाबाद की अनुष्का शर्मा द्वारा प्रथम स्थान पाने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने उनके निवास पर जाकर फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री वशिष्ठ ने कहा कि अनु‌ष्का शर्मा ने सीए फाइनल में पहला स्थान हासिल कर के फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। आपने कहा कि इससे पहले भी फरीदाबाद के होनेहार बच्चे ने पढाई के साथ साथ खेलो व सिनेमा की दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है, आने वाले समय में फरीदाबाद जिला के बच्चे अपने देश में नही  विदेश मे नई पहचान बनायेंगे। वशिष्ठ ने कहा अनुष्का शर्मा के पिता अपने बच्चों का पढ़ाई में हर तरीके सहयोग करते रहे। इस मौके पर फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल के वाईस चेयरमैन सुनील मान ने भी अनुष्का शर्मा को बधाई दी। उस मौके पर उनके पिता ललित मोहन शर्मा, रेखा, सीए अंजलि शर्मा आदि मौजूद थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: