फरीदाबाद, 29 मार्च (रैपको न्यूज़)। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने कहा कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की भी जो भी विकास परियोजनाएं चल रही हैं। उनका सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह है दिशा निर्देश दिए। फरीदाबाद स्मार्ट सीटी के सीईओ कम डीसी विक्रम सिंह ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिए बताया कि स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में विकास कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा रहा है। जो विकास परियोजनाओं पर कार्य करवाए जा रहे हैं वह सभी आगामी जून माह में पूरे कर लिए जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के डीजीएम अरविंद सिंह, डीजीएम कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 comments: