Wednesday 12 April 2023

फरीदाबाद में खालसा साजना दिवस पर विशेष आयोजन, गु. दरबार साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा 1 व सैक्टर 15 में कीर्तन दीवान


गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब में वैशाखी पर्व पर विशेष कार्यक्रम


फरीदाबाद, 12 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)।
गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब सैंट्रल ग्रीन फरीदाबाद में वैशाखी पर्व के तहत बृहस्पतिवार 13 अप्रैल को सांय 7 से 10 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डा0 तेजेन्द्र सिंह, ज्ञानी जितेंद्र सिंह व डा0 सरवन सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। शुक्रवार 14 अप्रैल को भाई रणजीत सिंह, सुखबीर सिंह फौजा व डा0 कारज सिंह (श्री दरबार साहिब अमृतसर) कीर्तन करेंगे। शुक्रवार प्रात: पाठ श्री सुखमनी साहिब, कीर्तन डा0 कमलदीप सिंह, डा० हरप्रीत सिंह मक्खू व डा0 बलविन्दर सिंह द्वारा कीर्तन दरबार व शब्द विचार होगा। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार 11 अप्रैल से वैशाखी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। मंगलवार 11 अप्रैल को ब्रह्मबुंगा सत्संग मंडल व सुप्रसिद्ध कीर्तनी डा0 लखविंदर सिंह ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। बुधवार 12 अप्रैल को ज्ञानी सुरेंद्र सिंह, रजिंद्र सिंह राजू और जगदीप सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. इंद्रजीत सिंह राजा ने बताया कि 14 अप्रैल 2023 को शाम 6.00 बजे अमृत संचार का आयोजन भी किया जाएगा। 


गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एनएच 1 में विशेष कीर्तन दीवान 14 को


गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, मार्किट नं0 1 फरीदाबाद में वैशाखी पर्व पर विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को श्री अखंड पाठ के भोग उपरांत विशेष कीर्तन दीवान सजेंगे।

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स0 मनजीत सिंह चावला ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रात: 6.30 बजे श्री अखंड पाठ के भोग उपरांत भाई चरणजीत सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे तदोपरांत 7.00 बजे से 8.15 बजे तक भाई हरजोत सिंह जी जख्मी कीर्तन करेंगे। 

16 अप्रैल को भाई सरवन सिंह खालसा हजूरी रागी श्री हरमन्दिर साहिब द्वारा आसा दी वार का पाठ किया जाएगा। प्रबंधक कमेटी ने संगत से वैशाखी पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।


गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सैक्टर 15 में वैशाखी पर कार्यक्रम 14 को


खालसा साजना दिवस के अवसर पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, सैक्टर 15 में वैशाखी पर्व पर 14 अप्रैल को प्रात: 6.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत विशेष कीर्तन व ढांडी वारां का आयोजन किया जा रहा है। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान सरदारनी राणा भट्टी ने बताया कि वैशाखी के दिन 14 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत 8.30 से 10.00 बजे तक पाठ श्री सुखमनी साहिब व नानकी स्त्री सत्संग सभा द्वारा कीर्तन किया जाएगा।

10.00 से 10.30 बजे साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज की फुलवाड़ी के बच्चे कीर्तन करेंगे तदोपरांत भाई दीदार सिंह व साथियों द्वारा कीर्तन किया जाएगा।

स० राणा भट्टी ने बताया कि 11.15 से 12.15 बजे तक ढांडी जत्था भाई गुरचरण सिंह चन्न द्वारा ढांडी वारां व 12.15 से 1.30 बजे तक भाई मनिंदर सिंह कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। 

प्रबंधक कमेटी ने समस्त संगत से आह्वान किया है कि गुरू की खुशियों को प्राप्त करें और बढ़चढ़ कर कीर्तन में भागीदारी दिखांए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: