फरीदाबाद, 21 जून (रैपको न्यूज़/नरेंद्र)। समाजसेवी व पंजाबी लायर्स क्लब के एडवोकेट मनोज अरोड़ा की सास व समाजसेवी स्वर्गीय हाकम दादा की बहु श्रीमती तारावंती (पत्नी स्वर्गीय प्रीतम लाल नागपाल) जिनका विगत दिवस निधन हो गया था, की अन्तिम अरदास, उठाला, बिरादरी मेल गुरुवार 22 जून 2023 को सायं 3 से 4 बजे तक श्री सनातन धर्म मंदिर एन एच 2सी फरीदाबाद में होगा।
श्रीमती तारावंती अपने पीछे तीन पुत्रियों शशि, सुमन व रेखा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
रैपको न्यूज़ परिवार के मनोज अरोड़ा परिवार के साथ निकटतम संबंध हैं। श्रीमती तारावंती के निधन पर रैपको न्यूज़ परिवार दुख व्यक्त करता है, ईश्वर के चरणों में अरदास है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: