Friday 14 July 2023

हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज व ज्वाइंट एक्शन समिति फरीदाबाद द्वारा क्लर्कों की मांगों का समर्थन


फरीदाबाद, 14 जुलाई (रैपको न्यूज़)। हरियाणा सरकार के क्लर्क 5 जुलाई 2023 से अपना स्केल 19 900 रूपए  से बढ़ाकर 35400 रुपए करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। 14 जुलाई को श्री एस एस बांगा रिटायर्ड एक्सियन  बिजली बोर्ड  और हरियाणा स्टेट पेंशनर्स  समाज के राज्य महासचिव और फरीदाबाद के प्रधान और ज्वाइंट एक्शन समिति फरीदाबाद के कन्वीनर ने डी सी दफ्तर फरीदाबाद के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे क्लर्कों को उनकी मांगों का समर्थन दिया। श्री एस एस बांगा ने कर्मचारी और पेंशनर्स की कैशलेस मेडिकल देने मेडिकल भत्ता 1000 से 3000 रूपए  करने कोरोना के समय का 18 महीने का रोका हुआ महंगाई भत्ता सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार  6% ब्याज के साथ देने  65 साल उम्र पर 5% पेंशन बढ़ोतरी 70 साल पर 10% बढ़ोतरी 75 साल की उम्र पर 15% पेंशन बढ़ोतरी करने की मांग की । हरियाणा सरकार द्वारा मांगे ना माने जाने पर 9 अगस्त 2023 को गुड़गांव मंडल पर हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के  पेंशनर्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। श्री एस एस बांगा ने क्लर्कों का वेतन 35400 रुपए करने और सभी  कर्मचारियों  और पेंशनर्स की सभी मांगों को मानने के लिए हरियाणा सरकार  से मांग की। चेतावनी दी गई है कि मांगे ना माने जाने पर आंदोलन को और ज्यादा सख्त कर दिया जाएगा जिसका नुकसान हरियाणा सरकार को 2024 के चुनाव में उठाना पड़ेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: