फरीदाबाद 11 जुलाई (रैपको न्यूज़)। गुरूद्वारा श्री कलगीधर साहिब सी ब्लाक एसजीएम नगर से गुरू की फौज, थाली जत्था बंगला साहिब व संगत का एक जत्था सोमवार को गुरु श्री हरकिशन साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब रवाना हुआ। यह जत्था गुरूपर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं की सेवा में लंगर प्रशाद व जल की सेवा करेगा।
जत्थे में फरीदाबाद से बड़ी संख्या में सेवादार शामिल हुए। एसजीएम नगर से अरदास उपरांत संगत ट्रक व अपने वाहनों से गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब जी के लिए रवाना हुई।
इस अवसर पर मंजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, अनिल अरोड़ा नीलू, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, एडवोकेट मनोज अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, जरनैल सिंह, समुन्द्र सिंह, शंन्टी भाटिया, हरभजन सिंह, गुरमुख सिंह, केसर सिंह, काका सिंह, मनोज प्रधान, गुरप्रीत सिंह, सुरिन्द्र सिंह, अमृतपाल सिंह, साहिल शर्मा, ओ के शर्मा, गुलशन, कमल रतड़ा, पप्पू भाटिया, शिवा भाटिया, सुनील गुलाटी, बलजिंदर सिंह, राजू गांधी सहित गुरू की फौज, थाली जत्था बंगला साहिब, पंजाबी सेवा दल और पंजाबी लायर्स क्लब से जुड़े लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
0 comments: