Wednesday, 16 August 2023

ग्लोबल इंटीग्रेटिड फाउंडेशन फॉर थैलासीमिया ने मनाया स्वतंत्रता दिवस



फरीदाबाद, 16 अगस्त (रैपको न्यूज़)। ग्लोबली इंटीग्रेटिड फाउंडेशन फॉर थैलासीमिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर के एल महता दयानंद महिला कालेज परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने ग्लोबल इंटीग्रेटिड फाउंडेशन फॉर थैलासीमिया गिफट के संस्थापक व प्रधान मदन चावला व उनकी टीम की सराहना करते कहा कि जिस प्रकार गिफ्ट थैलासीमिया बच्चों की सेवा में जुटी हुई है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। 

इस अवसर पर सर्वश्री राजीव जेटली, रविंद्र सिंह राणा, एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, शेर सिंह भाटिया, तेजवंत सिंह बिट्टू, राधेश्याम भाटिया, मोन्टू सिंह, चरणजीत सिंह काले, दीपेंद्र सिंह, सुरेंद्र टीनू, मनजीत सिंह, मनीषा चावला सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: