Wednesday, 16 August 2023

टेरा लिवेनियम सेक्टर 75 में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


फरीदाबाद, 16 अगस्त (रैपको न्यूज/नरेंद्र रजनीकर)। 77वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन टेरा लिवेनियम सोसाइटी सेक्टर 75 फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के भूतपूर्व लेफ्निेंट कर्नल डॉक्टर पंकज पोसवाल के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।


टेरा लिवेनियम निवासियों एवं बच्चों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्टेज का संचालन भारत कुमार एवं कुमारी प्रज्ञा वर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में टेरा लिवेनियम निवासी सर्वश्री अवधेश कटारा, अदमत गुप्ता, राजेश, अनिल कौशिक, अजीत मौर्या, विकास शर्मा, जीत, अरविन्द कुमार, हरवीर मलिक, विनीत, परवेज खान, राजेंद्र वर्मा, नमन दीप सिंह, राहुल राज, बाल किशोर, दीपक नेगी, आदित्य सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। 

धन्यवाद प्रस्ताव श्री अवधेश कटारा ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: