गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स० मनजीत सिंह चावला ने यहां यह जानकारी देते बताया कि नगर कीर्तन प्रात: 10.00 बजे गुरूद्वारा साहिब से आरंभ होगा जो एनएच 1,5,4,3,2 से निकल कर वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंचेगा। सरदार मनजीत सिंह चावला ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गुरूनानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा साहिब व संगत द्वारा इस नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसमें संगत गुरूबाणी का उच्चारण करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से निकलती है।कार्यक्रम के अनुसार नगरकीर्तन गुरूद्वारा एन एच एक से आरंभ होकर मंदिर महावीर दल, कल्याण सिंह चौक, गुरूद्वारा श्री गुरूग्रंथ साहिब व संतों के गुरूद्वारे के सामने से होता हुआ गुरूद्वारा माता रामकौर, नाथी चौक, नीलम-बाटा रोड़ पर पहुंचेगा जहां से एनएच 5 में गुरूद्वारा गुजरात ट्रेन, गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा से होता हुआ मार्किट नंबर 5 से निकल कर गुरूद्वारा कलगीधर साहिब, बाबा बुढ्ढा जी से 4-5 चौक पहुंचेगा जहां चिमनीबाई धर्मशाला चौक से गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार, 2-3 चौक, विद्या निकेतन स्कूल, महावीर दल नं0 2, गुरूद्वारा करमोबाई से होकर गुरूद्वारा वजीरीस्तान चौक के निकट से उतली तोची, भाटिया सेवक समाज, गुरूद्वारा नौरंग पंचायती व 1-2 चौक से होता हुआ गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा एनएच 1 पहुंचेगा। स० मनजीत सिंह चावला व स० चरणजीत सिंह काले ने समस्त संगत से आह्वान किया है कि वह बढ़-चढ़ कर नगरकीर्तन में शामिल हों और गुरू घर की खुशियां प्राप्त करे।
श्री चावला ने बताया कि गुरूपर्व पर प्रात: 6 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कीर्तनीए संगत को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे।


0 comments: