फरीदाबाद, 7 नवम्बर (रैपको न्यूज़)। सूक्ष्म ,लघु एवं माध्यम उद्योग मंत्रालय विभाग द्वारा कॉस्ट तथा कॉम्पटीटिवन्स विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को बूस्ट एवं उससे जुड़ी समस्याओं का निपटारा करना रहा।
इस मौके पर एमएसएमई मंत्रालय के अतिरिक्त आयुक्त श्री संजीव चावला ने उपस्थित उद्योगपतियों एवं आगंतुकों को मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजना से जुड़ी जानकारी देते बताया कि सरकार उद्योगों को हरसंभव सहायता देने हेतु प्रयासरत है।
श्री चावला ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को स्वप्न को पूरा करने हेतु रोजगार सृजन कार्यक्रम,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,इस सेक्टर के लिए क्रेडिट योजना,क्लस्टर विकास योजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स चलाए का रहे है ताकि अधिकाधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
आपने कहा कि इस सेक्टर की तरक्की के लिए इससे जुड़ी समस्याओं से अवगत होने लिए ऐसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन जारी है ताकि एमएसएमई सेक्टर को नई गति एवं दिशा प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री हेमन्त शर्मा ने श्री चावला को उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं की जानकारी देते बताया कि औद्योगिक विकास हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति को लागू करना आवश्यक है।
श्री शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मंत्रालयद्वारा एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने हेतु जो प्रयास किए जा रहे है वह सराहनीय है किंतु यदि धारलतीय स्तर पर योजनाओं एवं नीतियों का क्रियान्वयन की जाए तो परिणाम ओर अधिक सुखद आने की संभावना है।
आपने बताया कि मंत्रालय ने उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का संज्ञान लेने हेतु ऐसे प्रयोजन का आयोजित किए है वह एमएसएमई सेक्टर को निश्चित रूप से नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।
आपने मंत्रालय के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह ऐसी नीति का गठन करे जिसके माध्यम से उद्योग सिंगल विंडो के साथ साथ सिंगल फॉर्म का प्रावधान किया जाए जिसके माध्यम से एमएसएमई उद्योग नये लाइसेंस व रिन्यूअल के लिए सभी विभागों से स्वयं को जोड़ कर लाइसेंस आसनी से ले सके।
आपने कहा कि कुशल श्रमशक्ति की उपलब्धता हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक आवास योजना को शीघ्र लागू किया जाए ताकि उद्योगों में उत्पादन को गति मिल सके।
श्री शर्मा ने अपने संबोधन में उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को बुलंद आवाज में उठाते हुए इसके निपटान हेतु प्रभावी नीति बनाने की मांग मंत्रालय की अधिकारियों के समक्ष रखी। कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपप्रधान योगराज गुप्ता,विष्णु गोयल,महासचिव रमेश अरोड़ा,के साथ साथ सतीश सिंघल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

0 comments: