फरीदाबाद, 31 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय कॉक ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि देश में एपरिल सैक्टर के लिये जहां विशेष कार्यनीति तैयार करे वहीं कपड़ा उद्योग से संबंधित यूनिटों के लिये एक विशेष फंड व योजना तैयार की जाए।
श्री कॉक के अनुसार हालांकि पिछले एक दशक में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से टैक्सटाइल सैक्टर के काफी लाभ मिला है, आवागमन सस्ता हुआ है, पहुंच सीधी व सरल बनी है परंतु इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो चुनौतियां सामने आई हैं उसे देखते हुए सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिएं जिससे कपड़ा व इससे जुड़ी सभी ईकाईयों को राहत मिल सके।
श्री अजय कॉक ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय एपरिल सैक्टर, टैक्सटाइल इंडस्ट्री के समक्ष आ रही चुनौतियों का जिक्र करते कहा है कि भारतीय उद्योगों को कड़ी स्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है और भारतीय टैक्सटाइल व कपड़े से जुड़े यूनिटों द्वारा प्रभावी प्रदर्शन के बावजूद समस्याएं बढ़ी हैं।
श्री कॉक के अनुसार भारतीय ईकाईयों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बांग्ला देश, श्री लंका व चीन के उत्पादों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अपनी गुणवत्ता व उत्पादकता के कारण भारतीय उद्योग काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु फिर भी यदि सरकार का रूख इस सैक्टर के लिये और अधिक साकारात्मक रहता है तो न केवल इस सैक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि विदेशी मुद्रा संचय में भागीदारी बढ़ेगी।
श्री कॉक का सुझाव है कि इस सैक्टर से जुड़े उद्योगों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ आर्थिक पैकेज मुहैया कराया जाना चाहिए और ऋण अदायगी पर सब्सिडी का प्रावधान होना चाहिए। यही नहीं भूमि खरीदने के लिये इन सैक्टर्स को विशेष रियायत दी जानी चाहिए और कलस्टर विकसित कर इस सैक्टर से जुड़ी ईकाईयों को एक स्थान पर लाया जाना चाहिए।
श्री कॉक ने विश्वास व्यक्त किया है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में कार्य करेगी और ऐसे कदम उठाए जाएंगे जिससे निश्चित रूप से टैक्सटाइल सैक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा।

0 comments: