श्री जैन के अनुसार हरियाणा में फरीदाबाद, गुडग़ांव, सोनीपत सहित ऐसे कई जिले हैं जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आटोमोबाइल इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं। श्री जैन के अनुसार हालांकि आटोमोबाइल व ईवी इंडस्ट्री में काफी अंतर है परंतु मूल स्वरूप एक होने के कारण यह उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि यदि टेस्ला जैसी कंपनी हरियाणा में निवेश करती है तो इससे वाहन से जुड़े निर्यात ईकाईयों को लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इलैक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को प्रदेश में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का आमंत्रण दिया है। टेस्ला के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा इलैक्ट्रिकल व्हीेकल क्षेत्र में अग्रणी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
श्री जैन के अनुसार केंद्र सरकार पहले से ही देश में इलैक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। ऐसे में हरियाणा में टेस्ला जैसे बड़े उद्योग की स्थापना से उम्मीद है कि ईवी के क्षेत्र में प्रदेश एक मॉडल स्टेट बनकर सामने आएगा।
श्री जैन के अनुसार आवश्यकता इस बात की है कि सरकार कार मैन्यूफैक्चरिंग सहायक ईकाईयों के लिये भूमि, वित्त व कर संबंधी नीतियों को बेहतर बनाए ताकि इसका लाभ सभी संबंधित वर्गों को मिल सके।

0 comments: