श्री बॉबी रावत ने बताया कि बार काऊंसिल आफ इडिया व बार काऊसिंल आफ पंजाब एण्ड हरियाणा के प्रस्ताव उपरान्त आज बार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्ताव पारित किया गया कि वकीलों को इन्श्यारैंस कवर के साथ वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। इस संबंध में जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी प्रदान किया गया जिसमें वकीलों की मांगों को उठाया गया।
सर्वश्री बॉबी रावत व जोगिन्द्र नरवत के अनुसार वकील वर्ग न्याय सेवा के प्रति समर्पित सबसे महत्वपूर्ण विंग है परन्तु इसके बाबजूद उन्हें वह सुविधाएं भी नहीं मिल पाती जो वतमान परिवेश में आवश्यक हैं।
0 comments: