(रैपको न्यूज प्रतिनिधि)
फरीदाबाद। हरियाणा में 12 मई को होने लोकसभा चुनाव में सभी दलों द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित होने व नामांकन दाखिल करने उपरांत टिकट की सभी अटकलों पर विराम लग गया। अंत में प्रत्याशियों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सोनीपत, भव्य बिश्रोई हिसार, कुलदीप शर्मा करनाल, निर्मल सिंह कुरूक्षेत्र से तथा फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा गया है।
श्री अवतार भड़ाना इससे पूर्व भी फरीदाबाद लोकसभा सीट से 1991, 2004, 2009 में भी अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं, परंतु 2014 में हार कर इस बार पुन: वे भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देने हेतु तैयार हैं।
मीरापुर उत्तरप्रदेश की विधानसभा से एमएलए पद से त्याग पत्र देकर कांगे्रस में आए अवतार भड़ाना को जितनी मेहनत टिकट लाने के लिये करनी पड़ी उससे कई गुना परिश्रम उन्हें अपने पुराने कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मनाने के लिये करना पड़ेगा, ऐसा कहा जा सकता था, क्योंकि नामांकन भरते समय उनके साथ बड़े कांग्रेसी नेताओं की कमी यह संदेह दर्शाता है कि कांग्रेस में भीतरघात चरम सीमा पर है।
श्री भड़ाना के लिए राहत की बात यह रही कि श्री ए सी चौधरी व श्री आनंद कौशिक उनके साथ रहे।
कांग्रेस के विधायक करण दलाल, ललित नागर, उदयभान से उनका प्रेम जगजाहिर है। इसके अलावा श्री श्री महेंद्र प्रताप, शारदा राठौर, रघुबीर तेवतिया को भड़ाना कैसे मना पाएंगे। यह तो समय ही बताएगा परंतु जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अवतार भड़ाना को अपनी मजबूत दावेदारी एवं सुदृढ़ कार्यशैली की संरचना करनी होगी, वहीं पिछले चुनावों उपरांत कार्यकर्ताओं से आई दूरी को मिलाकर उनमें नया जोश भरना होगा परंतु कम समय में जनता एवं कार्यकर्ताओं को कितना श्री अवतार भड़ाना लुभा पाएंगे यह तो भविष्य की गर्भ में है परंतु भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर को केवल श्री अवतार भड़ाना ही टक्कर दे सकते हैं, ऐसी चर्चा गुर्जर समुदाय में है जिससे दोनों प्रत्याशी ताल्लुक रखते हैं।
फरीदाबाद। हरियाणा में 12 मई को होने लोकसभा चुनाव में सभी दलों द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित होने व नामांकन दाखिल करने उपरांत टिकट की सभी अटकलों पर विराम लग गया। अंत में प्रत्याशियों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सोनीपत, भव्य बिश्रोई हिसार, कुलदीप शर्मा करनाल, निर्मल सिंह कुरूक्षेत्र से तथा फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा गया है।
श्री अवतार भड़ाना इससे पूर्व भी फरीदाबाद लोकसभा सीट से 1991, 2004, 2009 में भी अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं, परंतु 2014 में हार कर इस बार पुन: वे भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देने हेतु तैयार हैं।
मीरापुर उत्तरप्रदेश की विधानसभा से एमएलए पद से त्याग पत्र देकर कांगे्रस में आए अवतार भड़ाना को जितनी मेहनत टिकट लाने के लिये करनी पड़ी उससे कई गुना परिश्रम उन्हें अपने पुराने कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मनाने के लिये करना पड़ेगा, ऐसा कहा जा सकता था, क्योंकि नामांकन भरते समय उनके साथ बड़े कांग्रेसी नेताओं की कमी यह संदेह दर्शाता है कि कांग्रेस में भीतरघात चरम सीमा पर है।
श्री भड़ाना के लिए राहत की बात यह रही कि श्री ए सी चौधरी व श्री आनंद कौशिक उनके साथ रहे।
कांग्रेस के विधायक करण दलाल, ललित नागर, उदयभान से उनका प्रेम जगजाहिर है। इसके अलावा श्री श्री महेंद्र प्रताप, शारदा राठौर, रघुबीर तेवतिया को भड़ाना कैसे मना पाएंगे। यह तो समय ही बताएगा परंतु जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अवतार भड़ाना को अपनी मजबूत दावेदारी एवं सुदृढ़ कार्यशैली की संरचना करनी होगी, वहीं पिछले चुनावों उपरांत कार्यकर्ताओं से आई दूरी को मिलाकर उनमें नया जोश भरना होगा परंतु कम समय में जनता एवं कार्यकर्ताओं को कितना श्री अवतार भड़ाना लुभा पाएंगे यह तो भविष्य की गर्भ में है परंतु भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर को केवल श्री अवतार भड़ाना ही टक्कर दे सकते हैं, ऐसी चर्चा गुर्जर समुदाय में है जिससे दोनों प्रत्याशी ताल्लुक रखते हैं।
0 comments: