Wednesday 22 May 2019

माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन



फरीदाबाद। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी सेवा सदन 160 सेक्टर-7ए में किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गटटनी,सचिव शैलेश मूदड़ा,केम्प कॉडिनेटर महेश बिहानी,रोटरी ब्लड बैंक के चेयरमेन एच.एल भूटानी,रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के अध्यक्ष संजय वाधवान,दीपक गुप्ता कॉडिनेटर रोटरी ब्लड बैंक व माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष सुशील नेवर ने  दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर 152 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गटटनी ने कहा कि रक्त हम सभी को जोडता है। उन्होनें कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नही एकमात्र साधन स्वयं हम मानव ही है। उन्होनें कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है। इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच हो, वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो तथा हयूमोग्लोबिन की मात्रा 12 दशमलव 2 ग्राम से अधिक हो रक्तदान कर आपात स्थिति में जरुरतमन्द व्यक्ति की जीवन रक्षा कर उसे जीवन दान दे सकता है। उन्होनें कहा कि यह रक्तदान शिविर श्री देवचन्द जी बिहानी एवं बिहानी परिवार द्वारा स्व0.संजय बिहानी की स्मृति में लगाया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हरियाणा सरकार में चेयरमेन अजय गौड की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरियाणा प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश पंसारी,प्रमोद माहेश्वरी,रमेश झंवर,सुशील सोमानी,डॉ.अरूण माहेश्वरी,दुर्गा प्रसाद मूदड़ा, मनीष नेवर, संदीप कोठारी, राकेश सोनी, हरिप्रसाद सोमानी, विनोद बिहानी, अनुभव भटर, विनोद बिनानी, नवल मूदड़ा, गुलाब बिहानी, मनीष थेरानी, आशु झंवर, गोपी सोमानी, अजय बिहानी, पवन लडड, संजीव मोहता, रामनिवास झवंर, रमेश बिहानी, महावीर बिहानी, कमल बिहानी व रेडक्रास से बी.बी कथूरिया और पुरूषोत्तम सैनी जी इत्यादि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: