Thursday 26 December 2019

श्री राधेश्याम खंडेलवाल की श्रद्धांजलि सभा 27 को


फरीदाबाद। सुप्रसिद्ध उद्योग प्रबन्धक एवं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक गतिविधियों में तत्पर श्री आर सी खंडेलवाल के पिता स्वर्गीय राधेश्याम जी खंडेलवाल की श्रद्धांजलि सभा  27 दिसम्बर 2019 शुक्रवार को सायं 4 से 5 बजे तक गीता मन्दिर, सैक्टर 15, फरीदाबाद में होगी।
उल्लेखनीय है श्री राधेश्याम जी खंडेलवाल का निधन 22 दिसम्बर 2019 को हो गया था। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
रैपको न्यूज परिवार श्री राधेश्याम जी खंडेलवाल के निधन पर गहन दुख व्यक्त करता है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और खंडेलवाल परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना दे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: