Friday, 27 March 2020

एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष आर्थिक पैकेज आवश्यक : जेएन मंगला


गुरुग्राम। गुडगांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री जगन्नाथ मंगला ने कोरोनावायरस के कारण लोग डाउन की स्थिति से जूझ रहे देश के एमएसएमई सेक्टर को विशेष आर्थिक पैकेज मुहैया कराने की मांग केंद्र सरकार से  कीहै।
श्री मंगला के अनुसार लॉक टाउन का प्रत्यक्ष प्रभाव एमएसएमई सेक्टर पर पड़ा है, ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि कि सरकार एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।
श्री मंगला ने स्पष्ट करते कहा है कि हालांकि आरबीआई ने ईएमआई को लेकर जो घोषणा की है वह सराहनीय है, परंतु इस संबंध में अभी तक स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है, जिसे स्पष्ट किया जाना जरूरी है।
आपने कहा है कि 15 अप्रैल के बाद जब लाक डाउन समाप्त होगा तो एमएसएमई सेक्टर को नई परिस्थितियों में स्वयं को खड़ा करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, ऐसे में आर्थिक पैकेज इन एमएसएमई क्षेत्र को निश्चित रूप से प्रोत्साहित करेगा।
श्री मंगला ने विश्वास व्यक्त किया है कि केंद्र सरकार, वित्त मंत्रालय व आरबीआई इस संबंध में भी प्रभावी कार्य नीति का परिचय देगी और इससे एमएसएमई सेक्टर व अर्थव्यवस्था लाभान्वित होंगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: