Monday, 13 April 2020

टेक्निको इंडस्ट्रीज गुरुग्राम ने डोनट किये मास्क और पीपीई किट


गुरुग्राम। कोविड-19 से बचाव के लिए काम आने वाले मास्क तथा पीपीई किट एक कम्पनी द्वारा नगर निगम गुरुग्राम को सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाए गए हैं।
टेक्निको इंडस्ट्रीज गुरुग्राम के प्रतिनिधि अरुण गर्ग तथा अमित गुप्ता नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-42 स्थित कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री तथा जूनियर इंजीनियर हरिकिशन को 15 हजार 3 प्लाई मास्क तथा 200 पीपीई किट सौंपे। कम्पनी द्वारा ये  वस्तुएं अपने सीएसआर फंड के तहत उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके लिए सयुंक्त आयुक्त हरिओम अत्री द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया गया। कम्पनी प्रतिनिधियों ने आगे भी आवश्यकता अनुसार हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: