Monday 13 April 2020

रोटरी फरीदाबाद मिडटाऊन ने एनएच-5 गुरूद्वारा को दिया राशन,मास्क और सैनीटाइजर


फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ व रोटेरियन उपिन्द्रर सिंह ने लॉकडाऊन में गरीबों और बेसाहाराओं को भोजन खिला रहे एनएच-5 गुरूद्वारा श्री सिंह सभा को राशन जिसमें 650 किलो आटा,250 किलो चावल,100 किलो दाल,मस्टर्ड ऑयल 4 पैकेट और आधा लीटर के 96 पैकेट,100 किलो नमक तथा 200 मास्क और 5 बड़े सैनीटाइजर भेंट किए। इस मौके पर गुरूद्वारे की तरफ से सरदार सुरजीत सिंह,सरदार एचएस सेठी व सरदार बीएस वालिया मौजूद थे। इस अवसर पर जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि कोरोना वायरस का सबसे बड़ा कहर उन गरीबों पर टूटा है जो दिहाड़ीदार मजदूर थे जिनकों पूरा दिन काम करने के बाद शाम को पैसे मिलते थे।  उन्होनें कहा कि इन गरीबों के लिए भगवान बने फरीदाबाद के लोग, स्वंयसेवी संस्थाएं और धार्मिक स्थल। उन्हीं में से एक है एनएच-5 का गुरूद्वारा श्री सिंह सभा जोकि दिन रात गरीबों को भोजन खिला रहा है ताकि कोई भूखा ना सो पाए। श्री मक्कड़ ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ने भी अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए गुरूद्वारे को सहयोग के रूप में यह राशन का सामान दिया है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गुरूद्वारे के पदाधिकारियों ने भी क्लब द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए उनका कोटि कोटि धन्यवाद किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: