Friday 22 May 2020

जेआरसी, एस जे ए बी और डलसा ने मास्क बांट जागरूक किया


फरीदाबाद 22म‌ई। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय की जेआरसी व एस जे ए बी ने डलसा अर्थात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला व सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार एवं श्री मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में विद्यालय के शेल्टर होम में ठहरे हुए  प्रवासी मजदूरों को कोविड 19 महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क वितरित कर  उपाय बताए। एन एच तीन फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में बने शेल्टर होम इंचार्ज और प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय में ठहर रहे सौ से भी अधिक प्रवासी मजदूरों को बताया कि अब हमे कोरोना के साथ ही जीने की आदत विकसित करनी होगी। कोरोना महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना, नाक और मुंह ढक कर रखना आदि सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए है उन के अनुसार अपने आपको तथा दूसरों को संक्रमण से बचाना होगा। बाहर से आने पर हाथों को सेनेटाइजर से साफ करें अथवा साबुन से अच्छी तरह धोए। मुंह तथा नाक को भली भांति मास्क, चुन्नी, दुपट्टा, रुमाल, साफी या गमछे से ढक कर रहने में ही सभी की सुरक्षा निहित है। जहां आप रह रहे है वहां से बाहर न जाए। सुरक्षा में ही बचाव है तथा हम सभी को अपनी अपनी सुरक्षा की सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी। फरीदाबाद जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर और विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि रेडक्रॉस फरीदाबाद सचिव विकास कुमार, डी एस एस ओ श्री जे एस मालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  की टीम के पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौतम, रामवीर तंवर, ओम प्रकाश सैनी तथा डी टी ओ इशांक कौशिक ने भी सोशल डिस्टेंस के लाभ बताए। प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी प्रवासी मजदूरों को बताया कि शीध्र ही अनुकूल स्थितियां होंगी और सभी उद्योग तथा फैक्टरी और बड़े निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे और आप सभी शीघ्र काम पर लौटें। उन सभी प्रवासी मजदूरों एवं उन के पारिवारिक जनों, जो मास्क नहीं पहने हुए थे मास्क दिए गए और आग्रह किया कि वे अपने कक्ष से बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य पहने।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: