Thursday 4 June 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर फरीदाबाद में दुगने हुए कंटेंटमेंट जोन, कुल संख्या 123 पहुंची


फरीदाबाद 4 जून। फरीदाबाद जिलाधीश श्री यशपाल यादव ने फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर  कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
कंटेंटमेंट जोन बढ़ाने का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना तथा सुरक्षा संबंधी प्रबंधों को और अधिक मजबूत बनाना है।
 जिलाधीश के आदेशों के अनुसार फरीदाबाद में कंटेंटमेंट जोन की संख्या अब 123 हो गई है जोकि पिछली संख्या से लगभग दोगुनी है।
नए कंटेंटमेंट जोन में डबुआ कॉलोनी, एनआईटी एक ए बी सी डी और एच, एनआईटी दो ब्लॉक जी और एल को शामिल किया गया है। इसके साथ ही सेक्टर 28 का कुछ भाग, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कॉलोनी  ब्लॉक बी व नयू जनता कॉलोनी का कुछ भाग, मुजेसर का कुछ भाग, ग्रीन फील्ड कॉलोनी का कुछ भाग, संजय कॉलोनी सेक्टर 23 का कुछ भाग, सेक्टर 23ए पार्ट व संजय कॉलोनी सेक्टर 23 का कुछ भाग, आदर्श कॉलोनी का कुछ भाग सेक्टर 62 का कुछ भाग, सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ भाग, फतेहपुर चंदीला गांव का कुछ भाग, गांव मोहल्ला, गांव सीही, शिव शारदा कॉलोनी बल्लभगढ़, सेक्टर 91 का कुछ भाग, सेक्टर 10 का कुछ भाग, इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 5 फरीदाबाद, ऑटोप्रिंट झुग्गी क्षेत्र, सेक्टर 14 का कुछ भाग, सेक्टर 7 का कुछ भाग, गांव मवई का कुछ भाग, खेड़ी पुल के निकट इंदिरा कॉलोनी का कुछ भाग, हनुमान नगर सेक्टर 87 का कुछ भाग, पर्वतीय कॉलोनी का कुछ भाग, जवाहर कॉलोनी का कुछ भाग, मिल्हार्ड कॉलोनी बाटा रोड फ्लाईओवर, जैन कॉलोनी का कुछ भाग, गांव डीग और पहलाद पुर माजरा डीग, एन‌एच 5 ब्लॉक सी व डी का कुछ भाग, पल्ला का कुछ भाग, सेक्टर 16 का कुछ भाग, भारत कॉलोनी का कुछ भाग, सैनिक कॉलोनी सेक्टर 49 का कुछ भाग, सेक्टर 55 का कुछ भाग, बहादुरपुर गांव का कुछ भाग, भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, ईस्ट चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, सेक्टर 3 फरीदाबाद का कुछ भाग, सेक्टर 23 फरीदाबाद का कुछ भाग, ऊंचा गांव का कुछ भाग, सेक्टर 37 का कुछ भाग, सूरजकुंड के सामने इबीआजा टाउन का कुछ भाग, भूड़ कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद, गांव गोछी, नेहरू ग्राउंड का कुछ भाग, रामनगर का कुछ भाग, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी का कुछ भाग, बसेलवा कॉलोनी का कुछ भाग, पंचशील कॉलोनी का कुछ भाग, अजरोंदा फरीदाबाद का कुछ भाग, महावतपुर गांव, सेक्टर 82 बीपीटीपी का कुछ भाग, सेक्टर 20 का कुछ भाग, गांव नरेला, सेक्टर 21सी का कुछ भाग, सेक्टर 29 का कुछ भाग हरकेश कॉलोनी तिलपत का कुछ भाग, बसेल्वा कॉलोनी का कुछ भाग, मुजेसर मुख्य मार्ग का कुछ भाग, पर्वतीय कॉलोनी सेक्टर 52 का कुछ भाग, सेक्टर 88 का कुछ भाग, सेक्टर 48 लेक व्यू अपार्टमेंट का कुछ भाग,  सैनिक कॉलोनी का कुछ भाग, मेवला महाराजपुर गांव आबादी, रामनगर का कुछ भाग, नीमका का कुछ भाग, सेक्टर 84 का कुछ भाग, आदर्श नगर का कुछ भाग, सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, एसजीएम नगर फरीदाबाद का कुछ भाग, सेक्टर 37 का कुछ भाग, झाड सेतली बल्लभगढ़ का कुछ भाग, गांव नचोली फरीदाबाद, महावीर कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, मुकेश कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, न्यू तिलपत कॉलोनी का कुछ भाग, प्रेम नगर झुग्गी सेक्टर 17 का कुछ भाग, बसेल्वा कॉलोनी का कुछ भाग, सेक्टर 16ए का कुछ भाग, सेक्टर 16 का कुछ भाग, सेक्टर 49 का कुछ भाग, सेक्टर 21 डी का कुछ भाग, सेक्टर 29 का कुछ भाग, सरस्वती कॉलोनी का कुछ भाग, गांव फफूंदा तहसील दयालपुर, सेक्टर 7 का कुछ भाग, सेक्टर 28 का कुछ भाग, गांव मछगर, काबली गुरुद्वारा गली का कुछ भाग, सेक्टर 29 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ भाग, सेक्टर 9 का कुछ भाग, विष्णु कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, एसी नगर, गांव जाजरु, वर्धमान माल सेक्टर 19 के पास झुग्गी, सेक्टर 65 का कुछ भाग, गांव सिकरोना, गांव चंदावली, राहुल कॉलोनी का कुछ भाग और संत नगर फरीदाबाद को कंटेंटमेंट जोन में शामिल किया गया है।
 जिला प्रशासन की ओर से एक बार पुनः सभी वर्गों से आह्वान किया गया है कि वे सोशल डिस्टेंस तथा स्वच्छता पर ध्यान दें और अफवाहों का शिकार ना बन कर कोरोना वायरस का सामना बिना भयभीत हुए जागरूकता के साथ करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: