Sunday 21 June 2020

सूर्य ग्रहण के बीच फ़रीदाबाद में स्वास्थ्य भी रहा ग्रसित, 136 न‌ए मामले, 4 मौत


फरीदाबाद, 21 जून। रविवार को सूर्य ग्रहण के बीच फ़रीदाबाद में भी कोरोना संक्रमण मामलों में भी फरीदाबाद में स्वास्थ्य पर भी ग्रहण रहा। रविवार को 136 न‌ए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आने उपरांत अब तक संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 2236 हो गयी। यही नहीं बीते 24 घंटो में 4 मरीजों की मौत की जानकारी भी सामने आई है। अब तक मरने वालों मरीज़ों की कुल संख्या 56 हो गयी है । कुछ राहत भरी ख़बर यह है कि आज 85 मरीज़ ठीक हो गए है।
दूसरी ओर उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशानुसार फरीदाबाद की जनता को कोरोना संक्रमण से बचने, सुरक्षित व स्वस्थ रहने तथा जरूरी एहतियात बरतने के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों व रिक्शा से अनाउंसमेंट कर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी रखनी है तथा माॅस्क लगाकर बाहर निकलना है, हाथों को 40 सेकंड तक झाग वाले वाले साबुन या सेनेटाइज से साफ करना है। जागरूकता संदेशों में बताया जा रहा है कि यदि बाहर निकले तो अपने मुंह पर मास्क या गमछा प्रयोग करें अन्यथा कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार  ₹500 का जुर्माना लगाया जा सकता है।इसके अलावा सार्वजनिक स्थान व सड़क पर थूकने पर भी जुर्माने के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी लोग अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड जरूर कर लें। किसी भी तरह के कोरोना के संकेत मिलने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यदि किसी व्यक्ति को मेडिकल हेल्प की जरूरत हो तो वे जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम फोन नंबर 1950 सहयता ले सकते हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: