Monday 22 June 2020

बिजली कर्मचारियों को होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की


फरीदाबाद 22 जून ।  बिजली की लाइनों पर काम करते हुए जोखिमों से जूझते कर्मचारियों में शारीरिक इम्यूनिटी पावर बढ़े यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विस्तार हो इसी उद्देश्य से बिजली निगम नहरपार की ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन की पल्ला पॉवर हाउस स्तिथ सबडिवीजन तिलपत के एसडीओ हेमन्त कुमार शर्मा सहित बिजली कर्मचारी प्रधान लेखराज चौधरी ने मिलकर उपमंडल कर्मचारियों को होमियोपैथिक की रोग प्रतिरोधक गोली की बोतलें बाँटी । जिसके दौरान उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि सभी कर्मचारी पूरी सुरक्षा मानकों के साथ और सम्पूर्ण किट का प्रयोग करते हुए काम करें । क्योंकि टेक्निकल के कर्मचारियों के लिये ये चार-पाँच महीने बेहद परेशानीयों और जोखिम से भरे होते हैं । जिससे पार पाने में कर्मियों को इसे किसी युद्ध के जीतने के बराबर से कम भी नही आँका जाना चाहिये । बिगड़ता गर्मियों का मौसम चिलचिलाती धूप, आँधी-तूफान व गर्मदार लू की चपेटों से शुरू होकर मानसूनी बरसात और इसके बाद तक खराब रहता है ।
जिसके चलते सहायक लाइनमैन, लाइनमैन, फोरमैन, जेई आदि को बिजली की निर्बाध सेवाएँ देने में कर्मचारियों की जान पर आन बन पड़ती है । बन्द फीडर व फॉल्ट पड़ी लाइनों को पुनः दुरुस्त कर चलाने और उन्हें ठीक कर सुचारू रूप से बहाल करने में काफी मेहनत लगती है । कर्मचारियों की साँसे तब तक अटकी की अटकी रहती हैं, जब तक बिजली की सप्लाई चालित ना हो जाये । इसी शारीरिक श्रम के चलते उनकी शारीरिक प्रक्रिया को ओर मजबूती मिले और कोरोना जैसी महामारी के रोग संक्रमण से लड़ने में आत्मबल प्राप्त हो, इसके लिये दवाई वितरित की गई है । इस मौके पर जेई देशराज नागर, जेई विनोद कुमार सहित वीर सिंह रावत, श्रवण कुमार, जनेश जुनेजा, बीरसिंह, प्रेमचन्द, खीमसिंह नेगी, देवीसिंह आदि सभी कर्मचारियों को होमियोपैथिक दवाई दी गई ।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: