फरीदाबाद, 23 जून (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। फरीदाबाद नगर निगम वार्ड नं० 14 के पार्षद स० जसवंत सिंह ने होम क्वाइंटाइन किये गये लोगों को विश्वास दिलाया है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की कोई असुविधा होती है तो प्रशासन इस संबंध में अपना सहयोग देगा। वार्ड नं0 14 में एरिया बीएलओ के साथ कई घरों तथा सार्वजनिक स्थलों पर क्वारंटाईन किये गये लोगों से मिलते हुए स० जसवंत सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रति कुछ सावधानियां जरूरी हैं और यही कोरोना पर जीत का एकमात्र मंत्र है। आपने सभी वर्गो से आह्वान किया कि वे किसी भी स्थिति में बिना मास्क के घर से बाहर न जाए, सोशल डिस्टैंस के सिद्धांत की पालना करें, सैनिटाईजेशन पर ध्यान दें और बार-बार हाथ धोएं क्योंकि यही कोरोना से लडऩे का तरीका है। स० जसवंत सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि परस्पर एकजुटता से हम कोरोना जैसी महामारी को हराने में सफल सिद्ध होंगे और अर्थव्यवस्था भी शीघ्र ही पटरी पर आ जाएगी। आपने कहा कि भयभीत नहीं होना बल्कि जागरूकता से हमें लडऩा है।
0 comments: