Thursday 11 June 2020

कोरोना विरुद्ध मुहिम में जुटी है बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल संस्था


फरीदाबाद 11 जून। कोरोना वायरस के कारण जब सभी जगह लोगों को परेशानी हो रही थी, खासतौर पर सेनिटाइजर और फेस मास्क को लेकर बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही थी, लोगों को फेस मास्क मिल भी नहीं रहे थे और जो मिल रहे थे वो 6 घंटे बाद बदलने पड़ रहे थे, ऐसे समय में बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक मुहीम  शुरू की और लोगों को कपड़े से बने मास्क बांटने शुरू किए । इस मुहीम में ट्रस्ट की कुछ महिलाओं ने भी साथ दिया । रोजाना सभी महिलाएं 200 से 250 मास्क बनाती और उनको जगह जगह लोगों में बांट देती I
ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने कुछ महिलाओं को इस काम से जोड़ा और उनको रोजगार देना शुरू किया इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुषमा यादव ने एक युनिट शुरू की और महिलाओं को रोजगार दिया युनिट शुरू करने पर महिलाओं को एक मास्क बनाने के लिए 3 रुपए दिए जाते है।आज बदलाव की युनिट में 7,8 महिलाएं काम कर रही हैं। बदलाव की टीम आगे भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करती रहेगी।  इस वक्त बदलाव की युनिट में ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव, हिमांशी यादव और ट्रस्ट की सदस्य अनिता, उर्मिला,बबिता,नीलम,रिशिका, प्रियंका, नीलम काम कर रही है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: