Wednesday 17 June 2020

बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट द्वारा सिलाई सेंटर आरंभ


फरीदाबाद, 17 जून। बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट  ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया है।
 ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरंभ किए गए इस सिलाई सेंटर में महिलाएं कपड़े से बने मास्क बनाएंगी। ट्रस्ट सभी महिलाओं को एक मास्क बनाने पर 3/4 रू देगी। साथ ही महिला टीम उन मास्को को खुद ही जगह जगह सेल करेंगी।
सिलाई सेंटर शुरू करने के लिए चांदपुर गांव से सरपंच तेजपाल यादव और किरण यादव ने भी मदद की, साथ ही दीपक यादव (विद्या सागर स्कूल) और संदीप चौधरी बहादुरपुर ने भी एक एक सिलाई मशीन भेंट की।
सिलाई सेंटर के शुभारंभ पर पार्षद दीपक यादव, चांदपुर सरपंच तेजपाल यादव ,किरण यादव, दीपक यादव (विद्या सागर स्कूल) संदीप चौधरी बहादुरपुर,अनिता यादव, ऊर्मिला ,सुशीला,नीलम,बबीता,कमलेश, हिमांशी यादव, प्रियंका, रिशिका, गजना उपस्थित थे
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: