Friday 10 July 2020

सही साबित हुई भविष्यवाणी, कोविड-19 की रिकवरी और मृत्यु दर में हुआ सुधार


फरीदाबाद, 10 जुलाई (रैपको न्यूज़)। ज्योतिष एक विज्ञान है जो एकाग्रता एवं गणना पर निर्भर करता है यह बात अलग है कि कुछ पेशेवर ज्योतिषियों ने इस विज्ञान को अवैज्ञानिक बना दिया है।
पृथला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रवक्ता एवं एफसीसीआई के पूर्व प्रधान श्री हरदीप महाजन ने ज्योतिष पर चर्चा करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि श्री महाजन ने 14 अप्रैल को गणना कर भविष्यवाणी की थी कि 26 जून उपरांत कोविड-19 की स्थिति में सुधार होगा और रिकवरी दर 60% हो जाएगी जो उत्तरोत्तर बढ़ती जाएगी। इतना ही नहीं आपने यह भी कहा था कि जून उपरांत मृत्यु दर 2.5 से 3% हो जाएगी जिसमें भी उत्तरोत्तर सुधार होगा।
श्री हरदीप महाजन का कहना है कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती संख्या का बड़ा कारण लोगों की लापरवाही अथवा निर्धारित नियमों का पालन ना करना कहा जाएगा अन्यथा इस में भी सुधार होता।
श्री हरदीप महाजन का कहना है कि हालांकि कोविड-19 एक विश्वव्यापी महामारी है और इसमें कई देशों का जान-माल का नुकसान बहुत अधिक हुआ है परंतु भारत अभी भी बचाव की दृष्टि से ठीक ही कहा जाएगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: