Sunday 5 July 2020

फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे जारी : बड़खल अर्बन में 29591, बल्लभगढ़ अर्बन में 44854 व एनआईटी में 33855 कवर


फरीदाबाद, 5 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में फैमिली आईडी व स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित लोकल कमेटियां, सेक्टर कमेटियां, मॉनिटरिंग कमेटियां तथा जोनल कमेटियां इस सर्वे के कार्य को निरंतर कर रही हैं। जिला में अब तक फैमिली आईडी सर्वे के तहत 2 लाख 17 हजार 429 परिवार कवर किए गए हैं, जिसमें पिछले एक दिन में एक हजार 716 परिवारों का सर्वे भी किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य सर्वे के तहत 50 हजार 940 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है, जिसमें पिछले एक दिन में 4 हजार 961 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बड़खल अर्बन एरिया में अब तक 29 हजार 591 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 8 हजार 978 हाउसहोल्ड का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। बल्लभगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में फैमिली आईडी के तहत 26 हजार 636 परिवारों को तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 7 हजार 690 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है। इसी प्रकार बल्लभगढ़ अर्बन एरिया में 44 हजार 854 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 5 हजार 780 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद ग्रामीण एरिया में 21 हजार 360 परिवारों का फैमिली आईडी तथा 7 हजार 523 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ है। इसी प्रकार फरीदाबाद अर्बन एरिया में 15 हजार 17 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे एक हजार 864 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे का कार्य किया गया है। एनआईटी फरीदाबाद में 33 हजार 855 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा 4 हजार 752 परिवारों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है। इसी प्रकार तिगांव ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार 6 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 7 हजार 835 हाउसहोल्ड कवर किए गए हैं और तिगांव शहरी क्षेत्र में 30 हजार 580 परिवारों का फैमिली आईडी सर्वे तथा स्वास्थ्य सर्वे के तहत 6 हजार 518 हाउसहोल्ड को कवर किया गया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: