फरीदाबाद, 13 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया की 1 जुलाई 2020 को आदेश पारित किये गए थे, की जिला फरीदाबाद की मार्किट की दुकानें हर मंगलवार को बंद रहेंगी और रविवार को खुलेंगी। आज उन आदेशों का संशोधन करते हुए निर्देश दिए गये हैं की नेहरु ग्राउंड और एनआईटी फरीदाबाद में रॉ मैटेरियल और कारखाने अब मंगलवार को खुलेंगे और रविवार को बंद रहेंगे।
इस कड़ी में जो दुकाने खुली रहेंगी वह निम्न प्रकार से हैं। आयरन एवं स्टील, कॉइल्स, शीट्स, एल्युमीनियम इंगोट्स शीट्स, नॉन-फेरस मेटल, प्लास्टिक ग्रानुलेस, रबड़ और कंपाउंड्स, कंप्यूटर व हार्डवेयर दुकानें, इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्री हार्डवेयर, प्रिंटिंग और पैकिंग पेपर, लकड़ी व प्लास्टिक की दुकानें, इंडस्ट्री उपभोज्य, फ्यूल्स व गैसेस, रिपेयर, ड्राई क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल व गृह व्यवस्था, हार्डवेयर, गियर व इलेक्ट्रिकल, लुब्रिकेंट्स, केमिकल, पोल्य्मेर्स, पॉलिथीन ग्रानुलेस, कोरोगेसन पेपर, सैनिटरी वायर व इंडस्ट्रियल स्टेशनरी की दुकानें मंगलवार की जगह रविवार को बंद रहेंगी।
इस कड़ी में जो दुकाने खुली रहेंगी वह निम्न प्रकार से हैं। आयरन एवं स्टील, कॉइल्स, शीट्स, एल्युमीनियम इंगोट्स शीट्स, नॉन-फेरस मेटल, प्लास्टिक ग्रानुलेस, रबड़ और कंपाउंड्स, कंप्यूटर व हार्डवेयर दुकानें, इलेक्ट्रिकल और इंडस्ट्री हार्डवेयर, प्रिंटिंग और पैकिंग पेपर, लकड़ी व प्लास्टिक की दुकानें, इंडस्ट्री उपभोज्य, फ्यूल्स व गैसेस, रिपेयर, ड्राई क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल व गृह व्यवस्था, हार्डवेयर, गियर व इलेक्ट्रिकल, लुब्रिकेंट्स, केमिकल, पोल्य्मेर्स, पॉलिथीन ग्रानुलेस, कोरोगेसन पेपर, सैनिटरी वायर व इंडस्ट्रियल स्टेशनरी की दुकानें मंगलवार की जगह रविवार को बंद रहेंगी।
0 comments: