Monday 13 July 2020

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण : सोमवार को 245 नए मामले सामने आए


फरीदाबाद 13 जुलाई। फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 245 नये मामले सामने आए। अभी तक के रिकार्ड में सर्वाधिक मामलों में सोमवार का दिन भी नये मामलों के साथ शामिल हो गया। इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमित मामलों की संख्या 5662 तक पहुंच गई जबकि अब तक 103 लोगों की मौत संदिग्ध कोरोना संक्रमण से हुई है। वर्तमान में 1006 लोग एक्टिव मामले हैं जबकि इनमें 541 अस्पतालों में एडमिट हैं और 465 को होम आइसोलेटिड किया गया है।  सोमवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 87 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि 25 लोग वैंटीलेटर पर हैं। फरीदाबाद में डबलिंग रेट 19/20 दिन की जानकारी मिल रही है जबकि आज जो मामले सामने आए वह पल्ला, पाली, बल्लबगढ़, एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कालोनी, ए सी नगर, खेड़ी कलां, सराय, भूदत्त कालोनी, एन एच 2, सुभाष कालोनी, सूरजकुंड, संजय कालोनी, डबुआ कालोनी, सैक्टर 37, जीवन नगर, मुजेसर, एसजीएम नगर, एनआईटी 1, चावला कालोनी, अज्जी कालोनी के हैं। इधर जिला प्रशासन ने कोरोना से बचने के लिये सभी क्षेत्रवासियों से मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाईजेशन व सोशल डिस्टैंस पर ध्यान देने का पुन: आह्वान किया है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: