फरीदाबाद 1 जुलाई । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरूद्ध राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर चल रही मुहिम के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ओल्ड फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय से बैलगाडिय़ों पर सवार होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक जुलूस के रूप में सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंचे, जहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम अमित कुमार गुलिया के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पेट्रोल-डीजल में हुई बेतहाशा वृद्धि को वापिस लेने की मांग की। इस दौरान महिला कांग्रेस, लीगल सेल, युवा कांग्रेस, ओबीसी सेल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में बढ़चढक़र भाग लिया और हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ तो गरीबों को राहत देने की बात कहते है, जबकि दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय परिवार की परेशानियां बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें मात्र 40 रूपए प्रति बैरल रह गई है, इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 25 दिनों में पेट्रोल लगभग 11 रूपए लीटर और डीजल 9 रूपए प्रति लीटर महंगे हो गए है। इस अवसर पर लखन सिंगला व अन्य कांग्रेसियोंं ने एकमत होकर सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि वापिस नहीं ली गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, गोविंद कौशिक, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज, रेणु चौहान, अनुज शर्मा, राजेश खटाना, कर्मबीर खटाना, युवा कांग्रेस फरीदाबाद के अध्यक्ष नितिन सिंगला, दीपक रावत, नीरज गुप्ता, गुलाब सिंह, संदीप वर्मा, कपूर चंद अग्रवाल, आकाश सैनी, ललित चौधरी, नवीन रावत, राकेश राजपूत, भोजपुरी-अवधि समाज, संजीव कुशवाहा, ओमप्रकाश पंडित, चंद्रपाल , सोनू चौधरी, बालू सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments: