Tuesday 21 December 2021

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा महिलाओं को हाइजीनिक किट का वितरण


फरीदाबाद, 21 दिसंबर (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा संत नगर में गत दिवस महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु हाइजीनिक किट का वितरण किया गया।

इस कैंप में लगभग 200  महिलाओं को किट वितरण किया गया। हाइजीनिक किट में टूथ पेस्ट,ब्रश,साबुन,सैनेट्री नैपकीन का वितरण किया गया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि अतिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते स्वास्थ्य रहने की अपील भी की।


श्री गुप्ता ने कहा की गृहणी घर में सबसे अहम कड़ी के रूप में कार्य करती है और यदि वे खुद ही ठीक नही होगी तो परिवार को ठीक रखना कठिन हो जायेगा।

इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान श्री विपिन चंदा ने कहा की उनके क्लब के मुख्य प्रोजेक्ट नारी शक्ति को स्वास्थ्य,शिक्षा,आत्म निर्भर बनाने हेतु जारी है।आपने कहा की क्लब के सदस्यो को निजी स्तर पर प्रोजेक्ट आरंभ करने के लिए स्वतंत्र रखा गया है ताकि समाज एवम् मानव हित प्रोजेक्टों में कमी न आए।

श्री चंदा ने रोटेरियन वीरेंद्र मेहता द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हाइजीनिक किट की सराहना करते उनके सुपुत्र श्री उदय मेहता को जन्मदिवस की बधाई दी।

इस मौके पर भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी के अलावा  श्री विपिन चंदा, पत्नी अनुराधा चंदा, रोटेरियन सुधीर आर्य, सुमन आर्य, श्रीमती मेहता, पीएज जुनेजा, जेएस कलसी, वीरेंद्र चक्रवर्ती, सुनील खंडूजा, प्रेम पसरीचा, अनूप कोहली, राजन गेरा, संजय जुनेजा, टोनी पहलवान, सुनील खंडूजा, देवेंद्र सिंह, तजिंद्र सिंह, सरबजीत सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: