Wednesday 15 July 2020

कोरोना : पुन: लॉकडाउन से बचने के लिये सुरक्षा मानक अपनाएं :चावला


फरीदाबाद 14 जुलाई (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। आईएमएसएमई आफ इंडिया के चेयरमैन श्री राजीव चावला ने उद्योग प्रबंधकों तथा सभी वर्गों से आह्वान किया है कि वे कोरोना संक्रमण के समय सुरक्षा मानकों पर विशेष रूप से ध्यान दें।
श्री चावला ने मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करने, सैनिटाईजेशन पर ध्यान देने और सोशल डिस्टैंस के मानकों को कार्यअमल में लाने की अपील करते कहा है कि कोरोना वायरस हमारे साथ किसी भी स्थिति में आ सकता है ऐसे में सजग और जागरूकता जरूरी है।
देश में केरला, चेन्नई, कलकत्ता, पुणे और बैंगलरू में एक बार पुन: लॉकडाउन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्री चावला ने कहा है कि यह स्थिति आगे न बढ़े इसके लिये हमें कोरोना से लडऩा होगा और सुरक्षा मानकों पर ध्यान देना होगा।
श्री चावला ने विश्वास व्यक्त किया है कि उद्योग प्रबंधक अपने तथा अपने श्रमिकों के साथ-साथ आस-पड़ोस में भी इस संबंध में जागरूकता लाने में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: