
फरीदाबाद 27 अगस्त (RepcoNews) I रविंन्दर फागना T-20 क्रिकेट लीग में सपोरूट क्रिकेट क्लब ने पी ड़ी ग्रूप लोहात्की (सोहना) को 176 रन से हराया I यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया Iइस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि ये मैच 20-20 ओवर का हे ये मैच सपोरूट क्रिकेट क्लब ओर पी ड़ी ग्रूप लोहात्की (सोहना) के साथ खेला गया सपोरूट क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्यण लिया सपोरूट क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 249 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मयंक ने 76 रन ,लोकेश मेहता ने 52 रन ओर अभिषेक ने 43 रन बनाए।पी ड़ी ग्रूप लोहात्की (सोहना)की और से गेंदबाजी करते हुए नरेश खटाना,रोहित खटाना ओर योगी ने 1-1 विकेट, लिए! ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पी ड़ी ग्रूप लोहात्की (सोहना) टीम को 13 ओवर में 10विकेट पर 73 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए नरेश खटाना ने 25 रन,चवनपाल ने 24 रन बनाए सपोरूट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए जॉर्डन ओर जितेन्देर ने 3-3 विकेट,करन वालिया ओर रॉबिन ने 1-1 विकेट लिए।श्री महेश कुमार खटाना (पी ड़ी ग्रूप)के दुआरा मयंक को मैंन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार दिया गया I (सपोरूट क्रिकेट क्लब)
0 comments: