Monday 17 August 2020

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा डी डेवलपमेंट में रक्तदान शिविर, 200 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित


फरीदाबाद 17 अगस्त (रैपको न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस द्वारा पृथला विधानसभा क्षेत्र के ततारपुर गांव स्थित डी डेवलपमेंट इंजीनियर कंपनी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें 200 यूनिट से ज्यादा युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया और ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा मंडी बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक पृथला विधानसभा क्षेत्र नयनपाल रावत ने शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। श्री रावत ने कहा कि जो लोग आज रक्तदान कर रहे हैं, वो मात्र ब्लड डोनेट नहीं कर रहे हैं, बल्कि किसी को नया जीवन दे रहे हैं। ब्लड का मतलब ही जीवन है, इसलिए रक्तदान को जीवनदान भी कहा जाता है। आदमी के जीवन को बचाने के लिए रक्त की एक-एक बूंद कीमती है। श्री रावत ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि फरीदाबाद में जितने भी रोटरी क्लब हैं, सभी समाज में अलग-अलग तरीके से अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान एवं डी डेवलपमेंट कंपनी के सीएमडी के एल बंसल द्वारा किया गया। इन्होंने संस्था के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और रक्तदान करने वाले लोगों की हौसलाफजाई की। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौर में रक्तदान, महादान है। एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो एक व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। हमें अपने जीवन में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी के सीएमडी के एल बंसल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमें अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मेरी उम्र मेरे रक्तदान के बीच में रोड़ा है, वरना मेरा दिल अभी भी रक्तदान के लिए करता है। मगर, मेरी बेटी ने इस शिविर में अपना रक्तदान अवश्य दिया है। कार्यक्रम में पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना उपस्थित हुए और ब्लड डोनर साथियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान हरीश मित्तल ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया और रक्तदान शिविर में आकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि क्लब द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर रिकॉर्ड तोड रहा और अभी तक सबसे अधिक रक्त यूनिट एकत्रित करने वाला क्लब बना। हरीश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब की तरफ से सभी रक्तदाताओं को हौसलाफजाई करते हुए एक किलो देशी घी दिया गया है। कार्यक्रम में क्लब के सचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, एम. मदान, रोटेरियन अजीत जालान, श्रीमती आभा झा चौधरी, रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार के प्रधान शिव कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब फरीदाबाद के संजय चांडक, रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के चार्टड प्रेसीडेंट गौतम चौधरी, रोटेरियन अरूण बजाज, पवन गुप्ता, रमेश झांवर, कौशल ततारपुर एवं श्यामवीर भड़ाना आदि मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: