Thursday 27 August 2020

फरीदाबाद में न‌ई सूची : अब कुल 94 कंटेनमेंट जोन



फरीदाबाद, 26 अगस्त (रैपको न्यूज़)। जिलाधीश यशपाल ने जिला संकट समन्वय समिति की बैठक में हुए विचार-विमर्श के अनुसार जिला में कंटेनमेंट जोन की संशोधित सूची जारी की है, जिसमें कुल 94 कंटेनमेंट जोन में विभिन्न क्षेत्र शामिल किए गए हैं। जिलाधीश ने जारी आदेशो में बताया कि फरीदाबाद जिला के जिन क्षेत्रों में पिछले दिनों कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं, उन क्षेत्रों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट सूची में शामिल किया गया है। इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, हरियाणा व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतें लागू होंगी। कंटेनमेंट जोन से बाहर शहरी क्षेत्र में 200 मीटर की परिधि तक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन से एक हजार मीटर की परिधि तक के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में सभी एसओपी को लागू करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन नंबर-1 में डबुआ कालोनी, दो में एनआईटी फरीदाबाद का कुछ एरिया, तीन में बाढ मोहल्ला का एरिया, चार में जवाहर कालोनी का एरिया, पांच में मुजेसर का एरिया, कंटेनमेंट जोन-6 में ग्रीन फील्ड कालोनी का कुछ एरिया, सात में सेक्टर-23 संजय कालोनी का एरिया, आठ में सेक्टर-62 का एरिया, नौ में नजदीक मुल्ला होटल आदर्श कालोनी का एरिया, कंटेनमेंट जोन-10 में हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-18 का एरिया, ग्यारह में तिगांव की गली नंबर-एक, बारह में गांव सिही का एरिया, तेरह में सेक्टर-10 का एरिया, चैदह में इंद्रा कालोनी, सेक्टर-5 का एरिया, कंटेनमेंट जोन-15 में सेक्टर-14 का एरिया, सोलह  में सेक्टर-7 का एरिया, स़त्रह में गांव मवई व नहर पार घाटा कालोनी का एरिया, अठारह में खेड़ी पुल के पास इंद्रा कालोनी, कंटेनमेंट जोन-19 मेें हुनमान नगर, सेक्टर-87 फरीदाबाद का कुछ एरिया, बीस में पर्वतीया कालोनी का एरिया, इक्कीस में बल्लबगढ़ स्थित जैन कालोनी, मोहना रोड, मुकेश कालोनी रोड का एरिया, बाइस में शहीद भगत सिंह मार्ग व शहीद सुखदेव सिंह मार्ग के बीच का एरिया तथा तेईस में गांव पल्ला तथा चैबीस में सेक्टर-16 का एरिया तथा कंटेनमेंट जोन-25 में भरत कालोनी के एरिया को शामिल किया गया है। इसी प्रकार शहर में 94 कंटेनमेंट जोन में विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: