Monday 24 August 2020

रक्तदान करने से मिलती है खुशी : मनोज नासवा


फरीदाबादद, 24 अगस्त। बड़खल विधानसभा क्षेत्र के 1बी-ब्लाक कम्यूनिटी सेंटर मे प्रतिबद्ध भारतीय संस्था द्वारा थैलासीमिक बच्चों हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करोना संकट होने के बावजूद सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर की मेयर श्रीमती सुमन बाला रही।वशिष्ठ अतिथि के रूप मे मनोज नासवा पार्षद, दिनेश भाटिया पार्षद, कंवल खत्री प्रधान श्री रामजी चैरीटेबल अस्पताल, लोचन भाटिया प्रधान बनू बिरादरी, भारत अशोक अरोड़ा पूर्व मेयर, श्रीमती राधा नरूला चेयरमेन फरीदाबाद धार्मिक संगठन, जोगिंदर चावला प्रधान इत्यादि गणमान्य व्यक्तियो ने अपना कीमती समय दिया। सहयोगी संस्था के रूप में फाऊण्डेशन अंगेस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतड़ा व महासचिव रविंद्र डुडेजा, महेंद्र वीर कुमार प्रधान 1बी ब्लाक वैलफेयर एसोसिएशन रहे। कार्यक्रम मे प्रतिबद्ध भारतीय के प्रधान विजय कुमार कंठा,महासचिव पवन कुमार, उपप्रधान चंद्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, यशपाल वासुदेव, दीपक वासुदेव, अनिल कुमार, संजय वधवा इत्यादि सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया।  पार्षद मनोज नासवा ने कहा रक्त दान के महा दान होता है और मैं पिछले 30 सालो से रक्त दान करता आ रहा हु जब भी कही पर ब्लड कैंप और किसी को अभी जरूत पड़ती है मैं ब्लड देने जाता हु I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: