Friday 7 August 2020

कोरोना संक्रमण रोकथाम कार्यों की समीक्षा, अलग-अलग तैयार होगी सरकारी व प्राइवेट लैब की रिपोर्ट


फरीदाबाद, 7 अगस्त। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि फरीदाबाद में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी दर में काफी बढोतरी हुई है तथा पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। इस समय विभिन्न अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या भी कम हुई है। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट आएगी।

उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला संकट समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा भविष्य की प्लानिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के आधार पर सरकारी व प्राइवेट लैब की कोरोना जांच की पॉजिटिविटी दर की अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करें। बाद में दोनों की इक्ट्ठी रिपोर्ट बनाई जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला में उन एरिया को अवश्य चिन्हित किया जाए, जिनमें ज्यादा मरीज आ रहे हैं तथा उस एरिया में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी जल्द ट्रैस किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचने के लिए जागरूकता काफी है। जो लोग निरंतर एहतियात बरत रहे हैं, वे कोरोना के संक्रमण से भी बचे हुए हैं। लोगों को हार्ड इम्युनिटी के लिए अच्छे खानपान पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ बलिना, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ डॉ० रणदीप सिंह पुनिया, उप सिविल सर्जन डॉ० रामभगत व डॉ० राजेश श्योकंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: