Monday 17 August 2020

पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी वर्ग आगे आएं : दरबारी


दिल्ली, 17 अगस्त (रैपको न्यूज़) एसोसिएशन फार आंत्रेप्यूनर्स आफ डीडीए शैड फेस १-२ के प्रधान श्री जी एस दरबारी ने समाज के सभी वर्गों से पर्यावरण सुरक्षा हेतु अपने-अपने स्तर पर कार्य करने, पौधारोपण मुहिम में बढ़-चढ़ कर शामिल होने तथा भूमिगत जल संचय बढ़ाने के लिये आरडब्ल्यूए व संगठनात्मक स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

श्री दरबारी के अनुसार वर्तमान में जबकि पर्यावरण को लेकर सरकारी व सामाजिक संगठन चिंतित दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण मुहैया कराया जा सके। श्री दरबारी का मानना है कि पर्यावरण के लिये समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा और हरित अभियान का हिस्सा बनना होगा। 

श्री दरबारी का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी से भारतीय उबरने में सफल रहे जिसका एक कारण यह भी है कि हम आज भी पर्यावरण से जुड़े हुए है।

आपने स्पष्ट करते कहा है कि यदि प्राकृतिक आपदाओं को रोकना है तो पर्यावरण सुरक्षा के लिये सभी वर्गों की भागीदारी को सुरक्षित करना ही होगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: