Wednesday 5 August 2020

पूर्व उद्योग मंत्री ने पूजा अर्चना व दीप जलाकर किया खुशी का इजहार


फरीदाबाद 5 अगस्त I  लम्बे अरसे बाद आई शुभ घडी के अवसर पर आज प्रभु श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास अवसर पर अयोध्या में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास किया गया । इस मौके पर फरीदाबाद में पूर्व उद्योग मन्त्री विपुल गोयल ने अपने सैक्टर-16 स्थित कार्यालय पर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना करते हुए दीप जलाकर सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया । इस दौरान विपुल गोयल ने माननीय प्रधानमंत्री व देश की सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया ।  इस अवसर पर गोयल ने कहा कि आज बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन है ओर अनेको  अनेकं वर्षों सें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर भारतीयों की इच्छा थी। उस सपने को पूरा करने का काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है । श्री गोयल ने कहा है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों में उल्लास है ओर लोगों ने घरों में दीये जलाकर, मिठाई बांटकर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं । इस दौरान गोयल ने सभी भारतीयों से अपील करते हुए कहा है कि आज हम अयोध्या कोरोना जैसी महामारी के कारण जा नही पा रहे हैं वर्ना आज देश का सबसे बड़ा लोगों का जमावड़ा अयोध्या में होता जोकि इतिहास के पन्नों में दर्ज होता । इसलिए आप अपने घरों में दीपक जलाकर, मिठाई बांटकर भगवान श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर खुशी मनाएं ओर उत्सव के रूप में  आरडब्ल्यूए, जगदीश जैन, राकेश सूरी, सुरेन्द्र बबली, मुकेश शास्त्री, नरेश नम्बरदार पार्षद,सुरजीत अधाना, जिला पार्षद, प्रवीण चौधरी, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष, राज कुमार राज, मनीष राघव, कुलदीप सिंघल, कपील पाराशर, अनिता शर्मा, पूर्व जिला महिला अध्यक्षा, कुलदीप जयसिंह, सुनील कुमार, हर्षमणी गोयल, अजय सोनी, रेनू मलिक, माधुरी, रीटा, सुभाष भगत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: