Tuesday 11 August 2020

मोराटोरियम की समाप्ति व लोन रिस्ट्रक्चिंग प्रक्रिया से बढ़ेगी समस्याएं : विकास जैन


गुरूग्राम,11 अगस्त (रैपको न्यूज़)। गुडग़ांव चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान श्री विकास जैन ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से मोराटोरियम अवधि को समाप्त करने तथा इसके स्थान पर लोन रिस्ट्रक्चिंग प्रक्रिया को अमल में लाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह निर्णय मौजूदा समय में विभिन्न वर्गों के समक्ष समस्याओं को बढ़ा सकता है।

श्री जैन के अनुसार वास्तविकता यह है कि उद्योगों में अभी कार्य पूरी तरह से आरंभ नहीं हुआ है और न ही व्यवसायी वर्ग पूर्ण रूप से अपने कार्य पर लौट पाया है। यही स्थिति आम व्यक्ति की है, जिसके वेतन को लेकर समस्याएं बनी हुई हैं।

श्री जैन के अनुसार ऐसी स्थिति में यदि मोराटोरियम को समाप्त किया जाता है और रि-स्ट्रक्चर की ओर कदम बढ़ाए जाते हैं तो इससे समस्याएं बढ़ेंगी। 

श्री जैन ने आरबीआई तथा केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी वर्गो को राहत देने के उद्देश्य से मोराटोरियम जैसी सुविधा को फिलहाल जारी रखा जाए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: