Wednesday, 16 September 2020

उद्योग प्रबंधक पियूष गुप्ता का निधन, अन्तिम संस्कार आज



फरीदाबाद 16 सितंबर (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। क्षेत्र के प्रमुख उद्योग प्रबंधक व सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय श्री पीयूष गुप्ता का आज देहांत हो गया। 

श्री पीयूष गुप्ता पिछले कुछ समय से हस्पताल में उपचाराधीन थे। उनके निधन की खबर के साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक व सामाजिक वर्ग में शोक की लहर फैल गई।

स्व. पीयूष गुप्ता का अन्तिम संस्कार सायं 4:00 बजे किया जाएगा। श्री गुप्ता के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इस संबंध में उनके निवास स्थान 150 सेक्टर 15 ए पर दोपहर 2:00 से 4:00 तक शोक व्यक्त किया जा सकता है। 

श्री पीयूष गुप्ता अपने पीछे अपने पुत्र श्री प्रतीक गुप्ता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

इधर दूसरी ओर आईएमएसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन व प्रमुख उद्योग प्रबंधक राजीव चावला ने श्री पीयूष गुप्ता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसी व्यक्तिगत क्षति बताया है। 

श्री चावला के अनुसार औद्योगिक समाज ने एक युवा, मधुर भाषी व सहृदय व्यक्ति खो दिया।

रैपको न्यूज़ परिवार के साथ श्री पीयूष गुप्ता के विशेष सौहार्द संबंध रहे है। उनके निधन से रैपको न्यूज़ दैनिक ने अपना एक शुभचिंतक खो दिया। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और स्वर्गीय पीयूष गुप्ता के परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: