Wednesday 16 September 2020

जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वस्त्र वितरित, सेवा कार्य जारी रहेंगे : बिट्टू रतड़ा



फरीदाबाद, 16  सितम्बर (Repco News)। बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत), फंरटियर हम्युनिटी ग्रुप तथा बन्नु मरवत बिरादरी की ओर से आज कल्याण सिंह चौक पर देश में चल रहे कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वस्त्र वितरित करके मदद पहुंचाई गई। इस कार्य में तेजवंत सिंह रतड़ा बिट्टू, राकेश भाटिया, पं. विनोद शर्मा व संजय भाटिया का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर उक्त संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त संगठन हमेशा से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आये हैं। उसी कड़ी में यह एक छोटा सा प्रयास है। कोरोना महामारी के चलते देशभर में काम-धंधे ठप्प हो गए जिसके चलते गरीब लोगों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, उनके पास कपड़ों तक का भी अभाव हो गया। ऐसे में सभी समर्थ व्यक्तियों को गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य का कार्य नहीं है। 

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष  तेजवंत सिंह रतड़ा बिट्टू ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे सामाजिक समरसता का संदेश मिलता है। साथ ही संसाधनों का अभाव झेल रहे गरीब परिवारों को मदद भी हो जाती है, इसलिए हम सभी समर्थ व्यक्तियों को ऐसे आयोजन कर गरीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर मुनिराज महाराज, आप के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भडाना, ऊँचा गांव से मौलाना जमालुद्दीन, फॉदर जार्ज, हारुन, सरदार उजागर सिंह, हरीश रतड़ा, कैलाश गुगलानी, लोचन भाटिया, संजय, अजयनाथ, संजय चेयरमैन, सुदर्शन कुमार, विनोद पंडित तथा ब्रह्माकुमारी से बहन पूनम आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। महेन्दर नागपाल ,अजय नाथ , कवल खत्री , जोगिन्दर चावला , सूंदर लाल चुग , शेर सिंह भाटिया , सुरेंदर गेरा , अशोक अरोरा आर्ट , सतपाल सिंह , टी सी शेखावत , डॉ एम् पी सिंह , विमल खण्डेलवाल  सहयोग रहा है

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: