Friday 4 September 2020

एसडीएम ने दिए निर्देश : पोजिटिव केसों के लोगों की अन्य लोगों से मिलने की लें जानकारी



बल्लभगढ़, 4 सितम्बर (Repco News)। एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के पोजिटिव केसों के लोगों की अन्य लोगों से मिलने की ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले। उनके परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों, पङौसी तथा साथ कार्य करने वाले लोगों और मिलने वाले दुकानदारों का पूरा रिकार्ड रखना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपराजिता आईएएस ने शुक्रवार को स्थानीय भाटिया कालोनी में कोविड-19 के  संक्रमित पोजिटिव केसों के घरों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये। 

  उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के पोजिटिव केसों के लोगों को पूर्णतया घरों में आइसोलेट रखना सुनिश्चित करें और जिन मरीजों को अस्पतालों में ईलाज की जरूरत है उनका ईलाज करवाए। इसके अलावा कोरोना पोजिटिव केसों वाले लोगों के परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों,जान पहचान वालों  तथा रोजमर्रा की जरूरत मंद वस्तुए खरीद कर लिए परचून, दूध, सब्जियों आदि के दुकानदारों का पूरा ब्यौरा रखना सुनिश्चित करें। लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव बारे जागरूक भी करे।  

  निरीक्षण के दौरान डॉ विपिन वशिष्ठ,एएनएम, आशा वर्कर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

 एसडीएम अपराजिता आईएएस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डाक्टर विपिन वशिष्ठ से कोविड-19 के संक्रमण के बचाव बारे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गतिविधियों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर उन्हें जागरूकता अभियान बारे सही क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बल्लभगढ़ में लोगों के सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के लिए 5 सितम्बर से शुरू किए जा रहे आईएलआई सर्वे बारे में भी बारिकी से जानकारी प्राप्त की। एसडीएम ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा लोगों इन सब बीमारियों से संक्रमित पाए जाने पर कोरोना वायरस के टेस्टिंग/समप्लिगं करवाने के लिए निर्देश भी दिये। 

   डाक्टर विपिन वशिष्ठ ने बताया कि बल्लभगढ़ नागरिक अस्पताल, आदर्श नगर, हरी विहार और सुभाष कालोनी के शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्रों के लिए अलग-अलग क्लस्टर बनाकर वहां पर लोगों हैल्थ सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटिया सुनिश्चित की गई है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: