Sunday, 5 October 2025

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2,45,000 रुपये की ठगी, तीन गिरफ्तार



फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (रैपको न्यूज)। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरु ग्राउंड फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास फेसबुक पर एक महिला का मेसेज आया फिर कुछ दिन बाद उसे एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोडा गया। जहां उसे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने विभिन्न ट्रॉंजेक्सन के जरिए कुल 2,45,000 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामलें में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने शैलेश, हुजैफा व अंकित वासी उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि अंकित ने रियाज अहमद (खाताधारक) का खाता लेकर हुजैफा को दिया और हुजैफा ने इस खाता को शैलेश को दे दिया था, जिसने टेलिग्राम के माध्यम से यह खाता किसी और को दे दिया था। अंकित B.Sc. पास है और घर पर ट्यूशन करवाता है, हुजैफा फर्नीचर की दुकान पर काम करता है वहीं शैलेश की इलैक्ट्रोनिक सामान ठीक करने की दुकान है।

आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है। रियाज अहमद खाताधारक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: