Monday, 12 October 2020

रात को ऑटो चलाकर लूटते थे सवारियां, 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े



फरीदाबाद 12 अक्तूबर (Repco News)। क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को 3 शातिर आरोपियों को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर अवैध हथियार,चोरी व स्नेचिंग की धारा के तहत दर्ज 7 विभिन्न मुकदमों में गिरफतार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास, अरुण व सोनू का नाम शामिल है। 

पुलिस प्रवक्ता सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी सूचना देते हुए बताया कि सभी आरोपी रात के समय ऑटो चलाते हैं और पैसे कमाने की नियत से अपने ऑटो में सवारी बिठाकर उनसे मारपीट करते थे और उनसे उनका सारा सामान लूट लेते थे| आरोपियों के कब्जे से चोरी के विभिन्न मामलों के तहत एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, वारदात में प्रयोग 2 ऑटो, 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फ़ोन व 7800 रूपये नगद बरामद किए गए हैं।

आरोपी विकास पुत्र धर्मपाल उर्फ छोटे, अरुण पुत्र राजेन्द्र तथा सोनू पुत्र रामनाथ फरीदाबाद के रहने वाले है। आरोपियों पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों मे अवैध हथियार,चोरी व स्नेचिंग के 7 मुकदमें दर्ज हैं।

सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: