Thursday 22 October 2020

फोन छीनने के मामले में गिरफ्तार, अन्य साथी की तलाश जारी



फरीदाबाद 22 अक्तूबर (Repco News)। क्राइम ब्रांच एनआईटी ने राहगीर से फोन छीनने वाले एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान शाहरुख मेवात के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2020 को करीब शाम 7:30 बजे शिकायतकर्ता बलराम निवासी मध्य प्रदेश सैनिक कॉलोनी मोड़ पर फोन पर अपने किसी जानकार से बात कर रहा था, तभी उपरोक्त आरोपी और उसका एक अन्य साथी शिकायतकर्ता बलराम से फोन छीन कर फरार हो गए थे। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में स्नेचिंग के तहत मामला नंबर 418 दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच एनआईटी पुलिस ने आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है जिसके चलते उसने उपरोक्त वारदात को अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। 

पुलिस ने आरोपी से छीना हुआ मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी के अन्य साथी की भी तलाश है उसको भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: