Thursday 22 October 2020

नीलम फ्लाईओवर के नीचे लगी आग, दो गाड़ियां जली, पिल्लरों को भी नुकसान



फरीदाबाद 22 अक्टूबर (Repco News)। फरीदाबाद के सबसे व्यस्तम माने जाने वाले नीलम फ्लाईओवर  (Neelam Flyover Faridabad) के नीचे आग लगने से जहां फ्लाईओवर को भारी नुकसान हुआ है वही आग के साथ ही नगर निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सफाई अभियान तथा अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध मुहिम के दावों को भी ठेस पहुंची है।

नीलम फ्लाईओवर के नीचे लगी आग की खबर जहां जंगल की आग की तरह फैल गई वहीं इस आग में काफी नुकसान हुआ बताया जाता है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि पूरे क्षेत्र को काले धुएं ने ढक लिया। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई। आग देखते ही देखते साथ लगती दुकानों तक भी पहुंच गई। कुछ दुकाने बंद पड़ी थी, जहां लोगों ने आनन- फानन में दुकानों के तालें तोड़े।


आग से कितना नुकसान हुआ इसका पूर्ण आकलन अभी नहीं हुआ है परंतु आग के कारण नीलम फ्लाईओवर की कुछ पिल्लरों को भी नुकसान हुआ है।


पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: