Sunday 18 October 2020

पुतलों के लिए बांस काटकर किया शुभारंभ, दशहरा कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण



फरीदाबाद 18 अक्तूबर (Repco News)।  फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन (रजिo) ने रावण , कुंभकरण ,मेघनाथ के पुतलों के लिए विधिवत पूजन करके बांस काटकर शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम पंडित मुनिराज जी महाराज के सानिध्य में हुआ।

फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन (रजिo) के प्रधान जोगेंद्र चावला ने बताया कि इस बार दशहरा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा ताकि करोना काल के चलते लोग मैदान में कम से कम आए और सीधे प्रसारण द्वारा दशहरा पर्व का घर बैठे आनंद ले सकें।

 इस अवसर पर शहर की भिन्न-भिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों जिनमें चेयरमैन श्री कमल खत्री ,मनोज नरूला ,सचिन खत्री, जयपाल शर्मा ,रामकुमार तिवारी ,विनोद मलिक ,दलजीत भाटिया, बहादुर सिंह सभरवाल, प्रदीप खत्री, वेद भाटिया , अनिल भाटिया, मनजीत सिंह चावला, काले सिंह, सरला विरमानी, रानी चोपड़ा, हिम्मत लाल भाटिया, दर्शन भाटिया, मनहन चावला, संजय भाटिया, अशोक अरोड़ा, राकेश भाटिया, सुंदर लाल चुग ,चुन्नी लाल चावला , लोकनाथ अदलखा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: