Saturday 24 October 2020

दीपावली पर ऑक्सीजन युक्त पौधे ही गिफ्ट करेगी 'बदलाव हमारी कोशिश'



फरीदाबाद 24 अक्तूबर (Repco News)। बल्लभगढ़ शहर में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बदलाव हमारी कोशिश सुषमा यादव प्रधान की टीम ने घरों - घरो में जा कर प्रदूषण मुक्त करने का बीड़ा उठाया और बल्लभगढ़ शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बदलाव हमारी कोशिश की टीम ने घर के अंदर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए अपने आस पास के लोगों को घर के अंदर लगाएं जाने वाले पौधों की जानकारी दी और इसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री श्री मुलचंद शर्मा जी को ऑक्सीजन युक्त पौधा देखकर की और  साथ ही 19 अक्टूबर को बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने प्लास्टिक के खिलाफ जो जागरूकता अभियान चलाया था और यादव  ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्री जी के आगमन पर टीम ने  मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। बदलाव की टीम ने बरसात के मौसम में भी जगह-जगह महिलाओं को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया था वहीं उन महिलाओं को पौधे भी बांटे थे और उन पौधों की देखभाल का जिम्मा भी महिलाओं को सौंपा गया था। आज भी बदलाव की महिला टीम अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने की कोशिश कर रही है उस कोशिश का ही हिस्सा हैं कि बदलाव की टीम लोगों को घरों के अंदर भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रही है साथ ही ऑक्सीजन युक्त पौधे बांट रही हैं ऑक्सीजन युक्त पौधे हमारे घर के वातावरण को स्वच्छ रखते हैं और इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती यही कारण है कि आने वाले दीपावली के त्यौहार पर भी बदलाव हमारी कोशिश की टीम अपने सभी परिचित लोगों को ऑक्सीजन युक्त पौधे ही गिफ्ट करेगी आप सभी से भी निवेदन है कि ऑक्सीजन युक्त पौधे ही गिफ्ट करें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं और साथ में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने घरो के आस पास व् घरो में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगा कर प्रदूषण  मुक्त करना है और बीमारियों को दूर भागना है I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: